आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifier 2023) में आज दो मुकाबले देखने को मिले। टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की तो छठे मुकाबले में नेपाल ने यूएसए को 6 विकेट हराया और प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका केवल 207 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस आसान लक्ष्य को नेपाल ने 43 ओवर पूरे होते ही पा लिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले 10 ओवर के अंदर यूएसए ने 18 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। नेपाल के गेंदबाज करन केसी ने शुरूआती झटके दिए जिसके बाद से यूएसए उठ नहीं पाई और लगातार विकेट गंवाती चली गई। लेकिन एक छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज शायन जहाँगीर खड़े रहे और उन्होंने 79 गेंदों पर 100 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। जहाँगीर ने अपनी इस पारी में 10 चौके रो 3 छक्के जड़े। यूएसए की टीम 49 ओवर खेल पाई और 207 रनों पर ऑल आउट हो गई।
नेपाल के बल्लेबाजों ने भी सधी हुई शुरुआत की सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल ने 39 रन और आशिफ शेख ने 12 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये भीम शर्की ने एक छोर संभाले रखा और 77 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को मैच जितवाया। रोहित पौडेल (16 रन) और कुशल मल्ला (13 रन) ने उनका साथ निभाया लेकिन वह भी जल्दी आउट हो गए। 4 विकेट 137 रनों पर गिरने के बाद भीम को दीपेंदर सिंह का साथ मिला। उन्होंने 39 नाबाद रन बनाये और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।
नेपाल की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है। इससे पहले हुए मुकाबले में उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ हार मिली थी जबकि यूएसए को दो में से दो लगातार हार मिल गई है।