ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 : ओमान को मिली लगातार दूसरी जीत, UAE को 5 विकेट से हराया

Photo Courtesy : ICC via Getty Images
Photo Courtesy : ICC via Getty Images

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifier 2023) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को 1 विकेट से मात दी तो दूसरे मुकाबले में ओमान ने यूएई को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ओमान ने सुपर 6 की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है। यूएई द्वारा दिए गए 228 रनों के लक्ष्य को ओमान ने 46 ओवर पूरे होते ही हासिल कर लिया है। इस जीत के हीरो शोएब खान, मोहम्मद नदीम और आकिब इलियास रहे. जिन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेली

ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ओमान ने यूएई को 227 रनों के स्कोर पर रोक दिया। यूएई के सलामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन वृत्या अरविन्द के 49 रन, रमीज शहजाद के 38 रन और आसिफ खान के अहम 27 रनों की बदौलत यूएई अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ी लेकिन पारी के मध्य में लगातार विकेट गिरते चले गए और यूएई संकट में आ गई। अंत में अयान खान ने 52 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाये और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। ओमान की तरफ से जय ओडेड्रा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये।

लक्ष्य के जवाब में ओमान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। महज 14 रनों पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद आकिब इलियास और शोएब खान के बीच 100 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। आकिब ने 53 रन बनाये और शोएब खान 47 रनों पर रिटायर हर्ट को पवेलियन लौट गए। इसके बाद जीशन मक़सूद भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। 122/4 के स्कोर से आगे मोहम्मद नदीम और अयान खान ने साझेदारी कर 76 रन जोड़े और अंत में शोएब खान फिर से लौटे और अपनी टीम को एक बेहतरीन जीत दिला दी। यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दीकी और रोहन मुस्तफा को 2-2 विकेट मिले।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now