वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर्स मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन्हीं क्वालीफायर्स मुकाबले में यूनाइटेट स्टेट्स ऑफ अमेरिका भी अपना दमखम दिखा रही है। इसी दमखम के बीच यूएसए टीम के युवा सितारे ने भारतीय टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ मुकाबला खेलने की इच्छा जताई है। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में यूएसए के युवा बल्लेबाज शायन जहांगीर (Shayan Jahangir) ने विराट कोहली के खिलाफ मैच खेलने की बात कही है।विराट कोहली के खिलाफ मैच खेलना चाहते हैं शायनआईसीसी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में यूनाइटेड स्टेट्स और अमेरिका के स्टार युवा बल्लेबाज शायन जहांगीर अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि वह भारतीय टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ मैच खेलना चाहते हैं। शायन ने कहा कि ‘मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य विराट कोहली के खिलाफ खेलना है और यह बताना है कि एक और बैटर है जो अपने चांस का वेट कर रहा है और बड़ी लीग्स में खुद को साबित करना चाहता है।’ शायन के इस वीडियो से साफ झलक रहा है कि वह टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि शायन जहांगीर के लिए वर्ल्ड क्वालीफायर के मुकाबले अब तक काफी शानदार गए हैं। उन्होंने मंगलवार को नेपाल के खिलाफ मैच में शानदार 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इसके अवाला वह श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में भी नाबाद 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। शायन अमेरिकी टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके टैलेंट को देख यही लगता है कि बहुत जल्द वह क्रिकेट जगत में अपनी चमक जमकर बिखरेंगे। आईसीसी के इस वीडियो के बाद फैंस यही चाह रहे हैं कि इस प्रतिभावान युवा बल्ल्बाज की इच्छा जल्द से जल्द पूरी हो और उन्हें विराट कोहली के खिलाफ जल्द से जल्द खेलने का मौका मिले।