आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के आज के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने नेपाल को एकतरफा मात देते हुए सुपर-6 में जगह बना ली है, तो दूसरी तरफ नेपाल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी टूट गया है। नेपाल की टीम ने ग्रुप स्टेज में 4 मुकाबलों में से केवल 1 में जीत हासिल की जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते वह वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के अगले राउंड से बाहर हो गई है। नेपाल ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 167 रन बनाये जिसे नीदरलैंड्स ने 28वें ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया नेपाल टीम को पहला झटका 7 रनों पर लगा लेकिन उसके बाद कुशल भुर्तेल और भीम शार्की ने 39 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद नेपाल टीम की तरफ से बड़ी साझेदारी नहीं देखने को मिली और सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद जल्दी आउट हो गए। नेपाल की तरफ से कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये तो अंत में संदीप लामिचाने ने 27 रनों का अहम योगदान दिया और पूरी टीम 45वें ओवर में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स की तरफ से वैन बीक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट प्राप्त किये।
168 रनों की आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाजों ने 86 रनों की साझेदारी की विक्रमजीत सिंह ने 30 रन बनाये और उसके बाद वेसले बरेसी केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरे छोर पर खड़े मैक्स ओदाउद ने 75 गेंदों पर तूफानी 90 रन बनाये। लेकिन अंत में उन्होंने भी अपना विकेट गंवा दिया और शतक से चूक गए लेकिन बास डे लीड ने 41 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। नेपाल की तरफ से संदीप लामिचाने ने सबसे ज्यादा 2 विकेट प्राप्त किये।