ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सुपर-6 में हुए वर्चुअल सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स (Netherlands) ने स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ 7.1 ओवर शेष रहते हुए चौंकाने वाली जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 277/9 रन बनाये। नीदरलैंड्स को भारत में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिए इस 278 रनों के लक्ष्य को 44 ओवर में प्राप्त करना था, जिसे उन्होंने 42.5 ओवर में हासिल कर लिया और विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। ब्रैंडन मैकमुलेन ने शानदार शतक और रिची बेरिंगटन की 64 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत स्कॉटलैंड ने एक मुश्किल स्कोर खड़ा किया। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये। नीदरलैंड्स को 44 ओवर में 278 रनों के लक्ष्य को चेज करने की जरूरत थी और स्कॉटलैंड से बेहतर नेट रन रेट की आवश्यकता थी।
लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। विक्रमजीत सिंह ने 40 रन और मैक्स ओदाउद ने 20 रन बनाये। इसके बाद वेसले बरेसी ने 11 रनों का योगदान दिया और एक समय पर टीम का स्कोर 108/4 हो गया। लेकिन यहाँ से बास डी लीड ने पहले स्कॉट एडवर्ड्स के साथ मिलकर 55 रन जोड़े और उसके बाद छठे विकेट के लिए साकिब जुल्फिकार के साथ मिलकर 113 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। बास डी लीड ने 92 गेंदों पर 123 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर खड़े साकिब ज़ुल्फ़िकार ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।
आपको बता दें कि नीदरलैंड्स और श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्वालिफिकेशन के आधार पर नीदरलैंड्स और भारत के बीच मुकाबला 11 नवम्बर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा, तो टीम इंडिया और श्रीलंका 2 नवम्बर को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर एक दूसरे से भिड़ंत करते हुए नजर आयेंगे।