आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में आज सुपर सिक्स का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड्स (SL vs NED) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार होने से बच गई नीदरलैंड्स टीम ने कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में श्रीलंका ने 21 रनों से बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 213 रनों पर ढेर हो गई जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 40 ओवर में 192 रनों पर सिमट गई।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जोकि शुरुआत में ही काफी गलत साबित रहा। मैच की पहली गेंद पर पथुम निशंका आउट हो गए और उसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए। एक समय पर टीम का स्कोर 67/5 था लेकिन धनंजय डी सिल्वा ने यहाँ से पारी को संभाला और बाकी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां की। धनंजय डी सिल्वा ने 111 गेंदों पर 93 रन वनाये जिसमें 8 चौके 2 छक्के शामिल रहे। उनका साथ महीश तीक्ष्णा (28 रन) और वनिंदु हसरंगा (22 रन) ने दिया।
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की भी शुरुआत बेहद ही खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए लेकिन तीसरे विकेट के लिए वेसले बरेसी ने बस डी लीड के साथ मिलकर 77 रन जोड़े। बरेसी ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। नीदरलैंड्स का स्कोर 88/2 से 151/8 हो गया। एक छोर पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स खड़े रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। अंत में टीम को कुछ ही रनों की जरूरत थी लेकिन विकेट हाथ में न होते हुए उन्होंने यह मैच 10 ओवर शेष रहते गंवा दिया।
आयरलैंड ने USA को हराकर सातवें स्थान के लिए फाइनल में प्रवेश किया
सुपर-6 से हटकर आज इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भी देखने को मिला जोकि सातवें स्थान के फाइनल में प्रवेश करने के लिए आयरलैंड और यूएसए के बीच खेला गया। इस सेमीफाइनल मैच में आयरलैंड ने यूएसए को 6 विकेट से मात दी। आयरलैंड की तरफ से पॉल स्टर्लिंग ने 58 रनों की जबरदस्त पारी खेली तो गेंदबाजी में क्रेग यंग ने ने 3 विकेट अपने नाम किये।