आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स CC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला आज श्रीलंका और नीदरलैंड्स (SL vs NED) के बीच खेला गया। श्रीलंका (Sri Lanka) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को 105 रनों पर ऑल आउट कर मुकाबले को 128 रनों से जीत लिया है और खिताब को अपने नाम किया है।
टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। श्रीलंका के टॉप ऑर्डर ने सधी हुई शुरुआत की। पथुम निशंका ने 23 रन, सदीरा समरविक्रमा ने 19 रन बनाए। इसके बाद कुसल मेंडिस ने 43 और सहन अर्कचीगे ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 57 रनों की पारी खेली। चरिथ असलंका 36 गेंदों पर 36 रन बनाए तो अंत मे वनिन्दू हसरंगा ने 29 रनों का अहम योगदान दिया। श्रीलंकाई टीम 47.5 ओवर में 233 पर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स के 4 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स के सभी बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन रहा। सलामी बल्लेबाज मैक्स ओदाऊद ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये तो वैन बीक ने नाबाद 20 रन बनाए और पूरी टीम 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्ष्ना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट प्राप्त किये। श्रीलंका ने इस मुकाबले को एकतरफा 128 रनों से अपने नाम किया।
आपको बता दें कि श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीम ने फाइनल में जगह बनाकर भारत मे होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया था।