आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में आज वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स (WI vs NED) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम ने 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने भी 374 रन बना दिए और मुकाबला टाई हो गया। मुकाबले के बराबर होने पर सुपर ओवर से नतीजा निकलना था, जिसमें नीदरलैंड्स के बल्लेबाज लोगन वैन बीक ने इतिहास रचते हुए जेसन होल्डर के खिलाफ सुपर ओवर में 30 रन जड़ दिए और अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिला दी।
इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 374/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। निकोलस पूरन ने शानदार शतकीय पारी खेली और नाबाद 104 रन बनाये, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा ब्रैंडन किंग ने 76 रनों की पारी खेली तो जॉनसन चार्ल्स ने भी 54 रनों का अहम योगदान दिया। अंत में कीमो पॉल ने 25 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। नीदरलैंड्स की तरफ से बस डी लीड और साकिब जुल्फिकार ने 2-2 विकेट हासिल किये।
375 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। 30वें ओवर में नीदरलैंड्स ने 170 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहाँ से तेजा निदामनुरु ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ मिलकर 143 रनों की तूफानी शतकीय साझेदारी की। तेजा ने 111 रनों जबरदस्त पारी खेली जबकि एडवर्ड्स ने 67 रन बनाये। अंत में लोगन वैन बीक ने 28 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया।
सुपर ओवर का रोमांच
स्कोर टाई होने के बाद सुपर ओवर पर मुकाबला जा पहुंचा, जहाँ वैन बीक ने जेसन होल्डर के खिलाफ 6 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के जड़ 30 रन बना डाले। विंडीज टीम को मुकाबला जीतने के लिए 31 रन बनाने थे लेकिन 5 गेंदों पर केवल 8/2 के स्कोर पर सिमट गई और नीदरलैंड्स ने रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया।