आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर्स (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में आज खेले गए 16वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रनों से हराकर सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 320/10 का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में ओमान की टीम 244 रनों पर सिमट गई।
टॉस जीतकर ओमान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहला विकेट मैच की तीसरी गेंद पर झटक लिया। लेकिन इसके बाद मैथ्यू क्रॉस और ब्रैंडन मैकमुलेन के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। मैथ्यू क्रॉस ने 27 रनों की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने कप्तान रिची बेरिंगटन के साथ मिलकर 138 रनों की अहम साझेदारी की जिसमें मैकमुलेन ने शतक जड़ा। मैकमुलेन ने 121 गेंदों पर 136 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दूसरी तरफ कप्तान बेरिंगटन ने 60 रनों के अहम योगदान दिया। स्कॉटलैंड की पारी पूरे 50 ओवर खेलकर 320 रनो पर ढेर हो गई। ओमान की तरफ से बिलाल खान ने 5 विकेट अपने नाम किये।
स्कॉटलैंड द्वारा दिये गए मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान टीम की शुरुआत सधी हुई रही। लेकिन पहले 4 विकेट 72 रनों पर गिर गए। ओमान की तरफ से नसीम खुशी ने 69 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें 7 चौके 3 छक्के शामिल रहे। ओमान की टीम 50 ओवर में 244/9 का स्कोर बना पाई और मुकाबले को 76 रनों से गंवा दिया। स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये। स्कॉटलैंड और ओमान ने सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन स्कॉटलैंड अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। स्कॉटलैंड ने लगातार तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की है तो ओमान को दो मुकाबलों में जीत के बाद हर नसीब हुई है।