ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 : श्रीलंका ने आयरलैंड को दी एकतरफा मात, हसरंगा ने लगातार तीसरी बार झटके 5 विकेट

Photo Courtesy : ICC Twitter.
Photo Courtesy : ICC Twitter.

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में आज श्रीलंका (Sri Lanka) ने आयरलैंड (Ireland) को 133 रनों से मात दे दी है और सुपर-6 में अपना स्थान मजबूत कर लिया है। आयरलैंड की ग्रुप स्टेज में यह लगातार तीसरी हार है और इस हार के कारण आयरलैंड का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रनों के विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में आयरलैंड केवल 192 रनों पर सिमट गई।

Ad

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया और श्रीलंका को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन 48 रनों के स्कोर पर लगातार दो विकेट गिर गए। लेकिन यहां से डीमुथ करुणारत्ने ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर 168 रनों की साझेदारी की। समरविक्रमा ने 82 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने केवल 4 चौके लगाए। दूसरे छोर पर खड़े करुणारत्ने ने अपना शतक पूरा किया और 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अंत में धनंजय डी सिल्वा ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। श्रीलंका की टीम 49.5 ओवर में 325 रनों पर ऑल आउट हो गई और आयरलैंड के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा।

विशाल स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और 58 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। आयरलैंड की तरफ से कर्टिस कैम्फर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए तो हैरी टेक्टर ने 33 रनों के योगदान दिया। आयरलैंड की टीम 31 ओवर में केवल 192 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से वनिन्दू हसरंगा ने एक बार फिर 5 विकेट हासिल किए हसरंगा ने लगातार तीसरी बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। श्रीलंका अपना आखिरी मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी तो आयरलैंड का सामना यूएई से होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications