पुरुष वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले दो आईसीसी वर्ल्ड कप में अपना धौंस जमाकर जीतने वाली वेस्टइंडीज (ZIM vs WI) की टीम को अब वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वालीफायर मैच खेलने पड़ रहे हैं, और उसमें भी इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए हो रहे क्वालिफायर टूर्नामेंट में बीते शनिवार को जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को हरा दिया। इस हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने कहा कि, इस हार से काफी दुख और निराशा हुई है।
जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद क्या बोलने वेस्टइंडीज के कप्तान
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस तो जीता था, लेकिन मैच वो 35 रनों से हार हए। जिम्बाब्वे से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा,
"सच कहूं तो, इस वक्त दिमाग में काफी कुछ चल रहा है, पता नहीं मैं इसे (हार) की व्याख्या कर पाउंगा या नहीं। बहुत दुख और निराशा हो रही है, लेकिन टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है। हमारा लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना है, चाहे हम किसी भी टीम के खिलाफ क्यों न खेलें। इस मैच को हमने खुद आसानी से जाने दिया। अगर मैच से पहले हमें उस स्कोर का पीछा करने कहा जाता तो हम कर देते। हमे काफी मेहनत करनी होगी। फिल्ड के अंदर और बाहर दोनों तरफ चुनौतियां होंगी। हमें खुद पर सख्त होने की जरूरत है। एक दिन की छुट्टी लेकर, इस हार को दिमाग से निकालकर, सोमवार को वापस आना अच्छा होगा।"
फील्डिंग के दौरान छूटे हुए आसान कैचों के बारे में बात करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि,
"हम लड़कों से मौके बनाने के लिए कह रहे थे, उन्होंने आज ऐसा किया भी, लेकिन हमने पहले खुद को फील्डिंग से निराश किया और फिर बल्ले से।"
आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था और उन्होंने 49.5 ओवर में पूरे दस विकेट खोकर 268 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 43 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। 109 रन के स्कोर पर उनके सिर्फ 2 विकेट ही गिरे थे, लेकिन उसके बाद 233 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई और इस मैच को 35 रनों से हार गई।