ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 : 'भारत तक पहुंचने की भूख ने इस मैच में जीत दिला दी' - सिकंदर रजा की बड़ी प्रतिक्रिया

Sikandar Raza, ZIM vs WI (Image - ICC/Getty)
Sikandar Raza, ZIM vs WI (Image - ICC/Getty)

जिम्बाब्वे (ZIM vs WI) में इस वक्त आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का 13वां मैच मेज़बान जिम्बाब्वे और दो बार की वनडे वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया। इस मैच में मेज़बान टीम ने वेस्टइंडीज को 35 रनों से मात दे दी। जिम्बाब्वे की ओर से इस मैच ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। अपने बल्ले और गेंद, दोनों से कमाल दिखाने वाले सिकंदर रजा ने मैच के बाद कहा,

"मैं सभी लड़कों से सिर्फ इतना कहा कि लड़ते रहो और साहस दिखाते रहो। हम ऐसा करते रहेंगे, तो हमारी स्किल्स बाकी सबकुछ खुद संभाल लेगी। हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनने से ज्यादा दूर नहीं हैं। हमारी गेंदबाजी शानदार रही। मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसा लगा कि हमने 20-30 रन कम बनाए थे, लेकिन हमारे अंदर इस मैच को जीतने और भारत तक पहुंचने की जो भूख है, उसने इन कम रहे रनों को मैनेज कर लिया।"

इसके बाद अपने गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए सिकंदर रजा ने कहा कि, हम उनपर हमेशा भरोसा करते हैं। हमने उन पर कभी संदेह नहीं किया और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। उन्होंने ही असल में, हमें यह मैच जिताया है।

जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने मैच के बाद दिए अपने इंटरव्यू के अंत में मैदान पर आए दर्शकों की सराहना करते हुए कहा कि,

"मुझे नहीं लगता कि हम केवल अपने स्किल्स से जीत सकते थे। दर्शकों ने एक बड़ी भूमिका निभाई और अब हम सब उन्हें सम्मान देने जा रहा है।"

सिकंदर रजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी के दौरान फंसी हुई जिम्बाब्वे को 58 गेंदों में 68 रनों की एक शानदार पारी खेलकर 268 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। उसके बाद 8 ओवर में सिर्फ 36 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए और फील्डिंग के दौरान 2 कैच भी पकड़े। इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment