आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में आज से सुपर-6 के मुकाबले शुरू हुए। सुपर-6 का पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और ओमान (ZIM vs OMA) के बीच खेला गया, जहाँ मेजबान टीम ने 14 रनों की रोमांचक जीत हासिल कर आगामी वर्ल्ड कप में अपनी राह को आसान बना लिया है। हालांकि सुपर-6 की अभी शुरुआत है और बाकी मुकाबलों के नतीजों पर जिम्बाब्वे की एंट्री निर्भर करेगी। जिम्बाब्वे ने ग्रुप स्टेज में सभी मुकाबले जीते और सुपर-6 में 4 अंकों के साथ दाखिल हुई, जहाँ आज के मुकाबले को जीतकर अब मेजबान टीम के 8 अंक हो गए हैं।
मैच की शुरुआत से हुए टॉस को ओमान टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज जॉयलार्ड ग्म्बी ने 21 और क्रेग एर्विन ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये मधेवेरे ने भी 23 रन बनाये। एक समय पर मेजबान टीम का स्कोर 112/3 हो गया लेकिन यहाँ से शॉन विलियम्स ने सिकंदर रजा के साथ मिलकर 102 रनों की शतकीय साझेदारी की। सिकंदर रजा ने 42 रन बनाये तो दूसरे छोर पर खड़े शॉन विलियम्स ने इस टूर्नामेंट का अपना तीसरा शतक पूरा किया। विलियम्स ने 142 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 332 रन बनाये।
333 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान टीम की शुरुआत भी सधी हुई रही। लेकिन मध्यक्रम में किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति ने शानदार शतक लगाया और 103 रनों की अहम पारी खेली। मध्यक्रम में आकिब इलियास ने 45 रन जीशान मक़सूद ने 37 रन और अयान खान ने 47 रनों का योगदान दिया। अंत में मोहम्मद नदीम ने 30 रनों की तेज पारी खेली लेकिन ओमान की टीम लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजराबानी और तेंदाई चतारा ने 3-3 विकेट झटके।