ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 में आज जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। हरारे में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रन से मात देकर सुपर-6 में धमाकेदार एंट्री ली है। जिम्बाब्वे की जीत के हीरो ऑलराउंडर सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने मैच में 68 रन बनाए और दो विकेट व दो कैच लिए। जिम्बाब्वे की यह तीन मैचों में तीसरी लगातार जीत रही। जिम्बाब्वे की टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर है। वहीं वेस्टइंडीज की तीन मैचों में यह पहली शिकस्त रही और वो ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है।
बता दें कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे को ओपनर्स जॉयलॉर्ड गंबी (26 रन) और कप्तान क्रैग इरविन (47 रन) ने 63 रन की साझेदारी करके ठोस शुरुआत दिलाई। कीमो पॉल ने गंबी को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। फिर हुसैन ने वेस्ली मधीवीरे (2) को चलता किया। रोस्टन चेस ने इरविन को अर्धशतक बनाने से रोका और किंग के हाथों कैच आउट कराया। शॉन विलियम्स (23) को जोसेफ ने पॉल के हाथों कैच आउट कराकर जिम्बाब्वे को चौथा झटका दिया।
यहां से सिकंदर रजा (68) और रेयान बर्ल (50) ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। बर्ल को अर्धशतक पूरा करते ही हुसैन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद रजा और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया, जिसकी मदद से जिम्बाब्वे ने 49.5 ओवर में 268 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से कीमो पॉल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन को दो-दो विकेट मिले। काइल मेयर्स और रोस्टन चेस को एक-एक सफलता मिली।
269 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को ब्रेंडन किंग (20) और काइल मेयर्स (56) ने 43 रन की शुरुआत दिलाई। मुजराबानी ने किंग को रजा के हाथों कैच आउट कराकर कैरेबियाई टीम को पहला झटका दिया। जॉनसन चार्ल्स (1) का खराब फॉर्म जारी रहा और नगरावा ने उन्हें मधीवीरे के हाथों कैच आउट कराया। मेयर्स ने कप्तान शाई होप (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। मसाकाद्जा ने मेयर्स को मुजरबानी के हाथों कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया।
जल्द ही सिकंदर रजा ने होप को बोल्ड करके वेस्टइंडीज को जोरदार झटका दिया। निकोलस पूरन (34) को नगरावा ने एलबीडब्ल्यू आउट करके विंडीज टीम की कमर तोड़ दी। इसके बाद रोस्टन चेस (44) और जेसन होल्डर (19) ही जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का कुछ देर सामना कर सके। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44.4 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे की तरफ से तेंदई चतारा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगरावा और सिकंदर रजा को दो-दो सफलताएं मिली। वेलिंगटन मसाकाद्जा के खाते में एक विकेट आया।