वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को सोमवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स (ICC World Cup Qualifiers 2023) में नीदरलैंड्स (Netherlands) के हाथों सुपर ओवर में शर्मनाक शिकस्त सहनी पड़ी। शाई होप (Shai Hope) के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज ने हरारे में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 374 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 374 रन बनाए। इस तरह मुकाबला टाई रहा। फिर नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला।
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में पहली बार सुपर ओवर मुकाबला खेला गया। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करके 6 गेंदों में 30 रन बनाए। लोगान वान बीक ने जेसन होल्डर द्वारा किए ओवर में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 8 रन पर दो विकेट गंवाए और मुकाबला हार गई।
वेस्टइंडीज की शर्मनाक शिकस्त के बाद कप्तान शाई होप ने कहा, 'आप इस तरह नहीं हार सकते हैं। हमने अपने आप को निराश किया है। मैं 375 रन बनाने के बाद हमारी टीम को हारते हुए नहीं देख सकता हूं। नीदरलैंड्स को श्रेय देना होगा कि विशाल लक्ष्य का पीछा किया। क्रिकेट सिर्फ एक पारी में नहीं खेला जाता है। हम जानते थे कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी, लेकिन मुझे हमेशा लगा था कि 375 रन का लक्ष्य पर्याप्त है।'
कैरेबियाई टीम के कप्तान होप ने आगे कहा, 'हमें निश्चित ही इस हार से सीखने की जरुरत है। हम जानते हैं कि अब हमें क्या करना है। हमने अपने आप को दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में डाला, लेकिन अब यही सच्चाई है।' पता हो कि वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स में क्वालीफाई करने में कामयाब हो गई है। ग्रुप ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज ने क्वालीफाई किया। नेपाल और अमेरिका की टीम बाहर हो गई हैं।