T20I 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए ICC ने नॉमिनेट किये 4 खिलाड़ी, भारत का धाकड़ बल्लेबाज भी शामिल

Rahul
India v Australia - T20 International Series: Game 3
महिला खिलाड़ियों में भारत की स्मृति मंधाना का नाम हुआ नॉमिनेट

साल 2022 को खत्म होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर की लिस्ट में नॉमिनेट किया है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का भी नाम शामिल है। आईसीसी ने चार खिलाड़ियों को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया है, जिसमें जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन और भारत के सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है।

टीम इंडिया के लिए इस साल सूर्यकुमार यादव का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 31 मैचों में 1164 रन बनायें जिसमें दो शानदार शतक भी शामिल रहे। इस साल हुए टी20 विश्व कप में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चला और उन्होंने छह पारियों में तक़रीबन 60 के औसत से 239 रन बनाये, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल रहे। इस साल सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारियां भी खेली। इसलिए आईसीसी ने उन्हें टी20I क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया है।

इसके अलावा सैम करन ने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप जितवाने में अपना अहम योगदान दिया और फाइनल में वह प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए, तो सिकंदर रजा ने अपने बल्ले और गेंद से खूब जादू बिखेरा। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के लिए भी यह साल टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन गया। रिजवान ने 25 मैचों में 996 रन बनाये और विकेट के पीछे 9 कैच और 3 स्टम्पिंग भी की।

महिला खिलाड़ियों में भारत की स्मृति मंधाना समेत तीन और खिलाड़ी हुए नॉमिनेट

आईसीसी ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए भी चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्राथ, न्यूज़ीलैंड की सोफी डिवाइन, पाकिस्तान की निदा दार और भारत की स्मृति मंधाना का नाम शामिल है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment