ICC Women's T20 World Cup Asia Qualifier का आयोजन 31 अगस्त से 9 सितम्बर तक मलेशिया में हुआ। इस टूर्नामेंट में 11 टीमों ने हिस्सा लिया और यूएई एवं थाईलैंड की टीम ने फाइनल में प्रवेश करके अगले साल होने वाले Women's T20 World Cup Qualifier के लिए क्वालीफाई किया।
ग्रुप ए से यूएई और नेपाल ने 5 मैचों में 4-4 जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई, वहीं ग्रुप बी से थाईलैंड और हांगकांग 4 मैचों में 3-3 जीत के साथ टॉप 4 में पहुंचे। ग्रुप ए में मेजबान मलेशिया 5 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे, भूटान की टीम एक जीत और बेहतर नेट रन रेट के साथ चौथे, बहरीन की टीम एक जीत के साथ पांचवें और क़तर की टीम बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही। ग्रुप बी में कुवैत की टीम 4 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे, चीन की टीम एक जीत के साथ चौथे और म्यांमार की टीम बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।
पहले सेमीफाइनल में यूएई ने हांगकांग को एकतरफा मुकाबले में 57 रनों से हराया। यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 141/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 16.5 ओवर में 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यूएई की एशा ओज़ा को 60 गेंदों में 85 रन बनाने के अलावा 6 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए नेपाल को 46 रनों से हराया। थाईलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 105/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 59 रन बनाकर ढेर हो गई। थाईलैंड की नन्नापाट कोंचारोएंकाई को 63 गेंदों में 59 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फाइनल में यूएई ने कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में थाईलैंड को 6 रन से हराया। यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 70/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम 17.5 ओवर में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यूएई की कविशा एगोडागे को 7 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यूएई की एशा ओज़ा को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 229 रन बनाने के अलावा 6 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। गेंदबाजी में थाईलैंड की नट्टाया बूचैथम ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने म्यांमार के खिलाफ एक पारी में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट भी लिए।
पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड एशा ओज़ा (60 गेंद 85 vs हांगकांग) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड हांगकांग की कैरी चैन के नाम रहा जिन्होंने कुवैत के खिलाफ सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट लिए।