"अब एक भी हार टीम के लिए दिल तोड़ने वाली होगी", वेस्‍टइंडीज महिला टीम की प्रमुख खिलाड़ी का बयान

अनिसा मोहम्‍मद को उम्‍मीद है कि वेस्‍टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी
अनिसा मोहम्‍मद को उम्‍मीद है कि वेस्‍टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी

वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (West Indies Women Cricket team) की उप-कप्‍तान अनिसा मोहम्‍मद (Anisa Mohammed) ने स्‍वीकार‍ किया कि मौजूदा आईसीसी महिला क्रिकेट विश्‍व कप (ICC Women's World Cup) में अगर उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकी तो इससे उनकी टीम को तगड़ा झटका लगेगा।

वेस्‍टइंडीज ने विश्‍व कप अभियान की शुरूआत में अपने दो मैच जीते, लेकिन आखिरी तीन मुकाबलों में उसे शिकस्‍त मिली, जिसमें पाकिस्‍तान के खिलाफ आठ विकेट की शिकस्‍त शामिल है।

अनिसा मोहम्‍मद ने कहा, 'हमने टूर्नामेंट की शुरूआत में दो सबसे मुश्किल मैच जीते और अब करीब पहुंचकर हारने से काफी दुख होगा। सिर्फ मैं ही नहीं टीम की सभी सदस्‍यों का दिल टूट जाएगा। मगर हम सभी उम्‍मीद कर रहे हैं कि कल चीजें बदले। हम सकारात्‍मक हैं। हम जानते हैं कि सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। हमें अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करना होगा।'

अनिसा मोहम्‍मद ने आगे कहा, 'हमने खुद को इस पोजीशन में पाया है। हमें हर हाल में अपना अगला मैच जीतना होगा और फिर उम्‍मीद करना होगी कि दक्षिण अफ्रीका भारत को हरा दे या फिर कोई बड़ा उलटफेर हो। मगर हम उन्‍हीं चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे नियंत्रण में हैं।'

अनिसा मोहम्‍मद के मुताबिक, 'कल का मैच बहुत महत्‍वपूर्ण है और हमें अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करके जीत दर्ज करना होगी। इसके बाद बैठकर इंतजार करना होगा और उम्‍मीद लगाएंगे कि हम सेमीफाइनल में पहुंचे।'

वेस्‍टइंडीज का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से है, जो कि कैरेबियाई टीम के लिए करो या मरो मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक 5 मैचों में 4 जीत हासिल की है और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है, वहीं वेस्टइंडीज ने 6 मैचों में 3 जीत हासिल की है और चौथे स्थान पर हैं एवं उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं इस मैच के परिणाम पर निर्भर करती है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications