नेपाल की वनडे मैच में 177 रनों की धमाकेदार जीत, वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर का मुकाबला रोमांचक हुआ 

        Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

ICC World Cup League 2 के 21वें राउंड के तीसरे मैच में मेजबान नेपाल ने यूएई को 177 रनों से बुरी तरह हराया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए नेपाल को सीरीज के बचे हुए दो मैचों में भी जीत हासिल करनी होगी। नेपाल ने पहले खेलते हुए 248 रन बनाये, जिसके जवाब में यूएई की टीम 22.5 ओवर में सिर्फ 71 रन बनाकर ढेर हो गई। नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल को 77 रनों की अहम पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए नेपाल की शुरुआत काफी खराब रही और 22 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद रोहित पॉडेल ने पहले भीम सरकी (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 54 और आरिफ शेख (43) के साथ पांचवें विकेट के लिए 86 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। गुलशन झा ने 37 और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 34 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 250 के करीब पहुंचाया। यूएई की तरफ से आयन खान, ज़हूर खान, रोहन मुस्तफा और जवार फरीद ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में यूएई की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही और वह उससे उबर नहीं सके। 8 के स्कोर तक यूएई के चार विकेट गिर चुके थे और उसके बाद 50 के अंदर उन्हें दो और झटके लगे। 51 और 62 के स्कोर पर सातवां और आठवां विकेट गिरा एवं उसके बाद 71 के स्कोर पर आखिरी दो विकेट गिर और नेपाल ने एकतरफा जीत हासिल की। नेपाल के ललित राजबंशी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

वर्ल्ड कप लीग 2 के 21वें राउंड के चौथे मैच में नेपाल का सामना पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 13 मार्च को होगा। स्कॉटलैंड और ओमान की टीम वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी है और तीसरी टीम का फैसला नेपाल के बचे हुए दो मैचों के परिणाम से होगा।

Quick Links