ICC World Cup Qualifiers 2023: नीदरलैंड्स की जीत के हीरो ने अपने प्रदर्शन को लेकर बोली अहम बात

New Zealand v Netherlands - 3rd ODI
मैंने बस अपनी शैली पर विश्‍वास किया - वैन बीक

लोगान वान बीक (Logan Van Beek) ने सोमवार को धांसू प्रदर्शन करके नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) पर यादगार जीत दिलाई। बीक ने जेसन होल्‍डर (Jason Holder) द्वारा किए सुपर ओवर में 30 रन जमाए और फिर खुद सुपर ओवर डाला, जिसमें 8 रन देकर दो विकेट लिए और नीदरलैंड्स की जीत पर मुहर लगा दी। लोगान वान बीक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नीदरलैंड्स को यादगार जीत दिलाने के बाद लोगान वान बीक ने कहा, 'मुझे अब भी कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं इस पल कुछ बयां नहीं कर सकता हूं। हम कुछ विशेष करना चाहते थे। स्‍कॉट और तेजा को खेलते देखकर हमारा विश्‍वास बढ़ रहा था। मैं लंबे समय से खेल रहा हूं। मैंने इस स्थिति में आने के बाद बहुत मैच गंवाए हैं। इस बार संतुष्‍ट हूं कि हम जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।'

वान बीक ने आगे कहा, 'मैंने बस अपनी शैली पर विश्‍वास किया। अगर आप लाइन चूके तो मैं हिट करूंगा। मैं आखिरी गेंद पर काफी निराश था, जिसे मैंने मिड ऑन की दिशा में खेलना चाहा।' वान बीक ने बताया कि वो किस सोच के साथ बल्‍लेबाजी करने आए थे। उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगा कि अपने आप को मौका देना चाहिए। जब 49वां ओवर आया तो मैंने लंबे शॉट खेलने की ठान ली। मैं कामयाब रहा। अब यह मैच किताबों में चला गया है।'

यह पूछने पर कि इस जीत के मायने क्‍या है तो प्‍लेयर ऑफ द मैच ने कहा, 'बहुत ज्‍यादा मायने हैं। हमने पिछले 18 महीने में काफी सुधार किया है। हमने पिछले साल काफी सुपर लीग गेम्‍स खेले हैं और हम कई बार हारे भी। हमने लगातार सीखना जारी रखा। यहां आकर इस तरह के अहम मुकाबले जीतकर वर्ल्‍ड कप में जगह बनाना बड़ी बात होगी। हम आज मस्‍ती करेंगे और अगले मैच पर अपनी नजर रखेंगे।'

याद दिला दें कि हरारे में खेले गए मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 374 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स ने 9 विकेट खोकर 374 रन बनाए और मैच टाई कर दिया। फिर सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने वेस्‍टइंडीज को पटखनी दी।

बता दें कि ग्रुप ए की तरफ से जिम्‍बाब्‍वे, नीदरलैंड्स और वेस्‍टइंडीज ने सुपर सिक्‍सेस में क्‍वालीफाई किया है। नेपाल और अमेरिका का सफर लीग चरण में ही समाप्‍त हुआ।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment