ICC World Cup Qualifiers : श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया, ज़िम्बाब्वे को लगा बड़ा झटका

Photo Courtesy : ICC/Getty Images
Photo Courtesy : ICC/Getty Images

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने आज आईसीसी वर्ल्ड कैप क्वालीफायर्स (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को मात देते हुए अपनी जगह इस साल होने वाले वनडे विश्व कप में पक्की कर ली है। सुपर-6 के आज के मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया और भारत में होने वाले विश्व कप में अपना स्थान पक्का कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 165 रन ही बना पाई जिसे श्रीलंकाई टीम ने 34वें ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिम्बाब्वे को शुरूआती झटके लगे और टीम ने पहले 3 विकेट 30 रनों पर गंवा दिए। जॉयलार्ड गंबी बिना खाता खोले आउट हुए तो क्रेग एर्विन 14 रन और मधेवेरे 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शॉन विलियम्स और सिकंदर रजा के बीच 68 रनों की अहम साझेदारी हुई। सिकंदर रजा 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शॉन विलियम्स का विकेट गिरने के बाद मेजबान टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए। विलियम्स ने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जिम्बाब्वे की टीम 33वें ओवर में ही 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

166 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत की पथुम निशंका और डिमुथ करुनारत्ने ने 103 रन पहले विकेट के लिए जोड़े। करुनारत्ने 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पथुम निशंका ने अपना शतक पूरा किया और कुसल मेंडिस के साथ मिलकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी। निशंका ने नाबाद 101 रन बनाये जबकि कुसल मेंडिस ने 25 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड न्गारवा ने ही एकमात्र विकेट लिया।

जिम्बाब्वे को अपना आखिरी सुपर-6 का मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है। यदि मेजबान टीम उस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहती है तो वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने का बड़ा मौका प्राप्त हो सकता है। अन्यथा बाकी टीमों के नतीजों पर जिम्बाब्वे को निर्भर रहना होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications