ICC World Cup Qualifiers: 'मैंने इससे बेहतर मैच नहीं खेला', नीदरलैंड्स की यादगार जीत पर कप्‍तान ने दिया बड़ा बयान

नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में वेस्‍टइंडीज को मात दी
नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में वेस्‍टइंडीज को मात दी

नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) ने सोमवार को आईसीसी वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर (ICC World Cup Qualifier 2023) में यादगार जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स ने हरारे में वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) को सुपर ओवर में मात दी। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 374 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स ने 9 विकेट खोकर 374 रन बनाए और मैच टाई कर दिया। फिर सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने वेस्‍टइंडीज को पटखनी दी।

इस यादगार जीत से नीदरलैंड्स के कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स बेहद उत्‍साहित हैं। मैच के बाद एडवर्ड्स ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि अब भी हम इसमें डूबे हुए हैं। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी इससे बेहतर मैच खेला होगा। मुझे लगता है कि बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें लगा कि हमने 60 रन ज्‍यादा खर्च किए हैं। मगर हमें इस ग्रुप पर विश्‍वास है। हमने जिस तरह बल्‍लेबाजी की, उसकी जितनी तारीफ की जाए, वो कम है।'

नीदरलैंड्स के कप्‍तान ने आगे कहा, 'हम जानते थे कि बल्‍लेबाजी बेहतर करनी होगी और तेजा की वो पारी व अंत में लोगान ने जो किया, वो बेहद विशेष है। हमारी यह शानदार जीत रही। हम इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि हमने विकेट के बीच की दौड़ में काफी सुधार किया है। हमने सुपर फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत की है। हम इसे जारी रखेंगे।'

सुपर ओवर के बारे में बात करते हुए स्‍कॉट एडवर्ड्स ने कहा, 'लोगान अलग मूड में थे। मैं बस उन्‍हें शांत करने की कोशिश कर रहा था। उसने फिर दमदार छक्‍के जड़े। हम जानते थे कि यह मैच हमारे लिए बड़ा रहने वाला है। हमने इस मैच का पूरा आनंद उठाया और अब आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं।' यह पूछने पर कि नीदरलैंड्स के लिए यह क्रिकेट का सर्वश्रेष्‍ठ मैच है तो कप्‍तान एडवर्ड्स ने हां में जवाब दिया।

बता दें कि नीदरलैंड्स की लीग चरण में यह चार मैचों में तीसरी जीत रही। उसने ग्रुप ए में दूसरे स्‍थान पर रहते हुए सुपर सिक्‍सेस के लिए क्‍वालीफाई किया। ग्रुप ए की तरफ से जिम्‍बाब्‍वे, नीदरलैंड्स और वेस्‍टइंडीज ने सुपर सिक्‍सेस में क्‍वालीफाई किया है। नेपाल और अमेरिका का सफर लीग चरण में ही समाप्‍त हुआ।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications