WTC फाइनल की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन से खेला जायेगा महामुकाबला

Rahul
मौजूदा समीकरण के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल मुकाबला होता दिख रहा है
मौजूदा समीकरण के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल मुकाबला होता दिख रहा है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2021-23) के फाइनल के तारीख की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में स्थित ओवल के मैदान पर 7 जून से आयोजित होगा। यह मुकाबला 7 से 11 जून तक खेला जायेगा, साथ ही आईसीसी ने इस खिताबी मुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे भी रखा है, जिससे बारिश की खलल से फाइनल मुकाबले में नतीजे पर कोई असर न पड़े। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड टीम ने 2021 में भारत के खिलाफ जीता था।

ऑस्ट्रेलिया 75.56 के बेहतरीन अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद भारत 58.93 पर है। 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, और सीरीज का परिणाम अंतिम फाइनलिस्ट का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मौजूदा समीकरण के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होता दिख रहा है। लेकिन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी इस दौड़ में बने हुए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज व दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज भी महत्वपूर्ण होगी। इन तीनों श्रृंखला के नतीजों पर WTC फाइनल की दो टीमों का चयन होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 मार्च के बीच खेले जायेंगे, तो दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 28 फरवरी को होगी। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ गतविजेता न्यूज़ीलैंड होगा और इन दोनों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन 9 मार्च से होगा।

आपको बता दें कि आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए द ओवल के मैदान को पिछले साल ही चुन लिया था।

Quick Links