प्रमुख टी20 लीग का शेड्यूल हुआ जारी, दो बड़े टूर्नामेंट से सीधा होगी टक्कर; खिलाड़ियों की बढ़ेगी टेंशन

आईएलटी20 और बिग बैश लीग में होगी टक्कर (Photo Courtesy: X)
आईएलटी20 और बिग बैश लीग में होगी टक्कर (Photo Courtesy: X)

ILT20 2025 Schedule: संयुक्त अरब अमीरात में हर साल खेले जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 2025 का शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। लीग की शुरुआत अगले साल 11 जनवरी से होगी जबकि इसका खिताबी मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा। 6 टीमों के बीच खेली जाने वाली इस लीग के शेड्यूल के आने के बाद बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, आईएलटी20 2025 के शेड्यूल का टकराव बिग बैश लीग और दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग से हो सकता है।

Ad

ILT20 लीग का शेड्यूल जारी

हालांकि अभी तक ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और दक्षिण अफ्रीका की एसएटी20 लीग का शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार बिग बैश लीग का अगला सीजन 26 जनवरी तक खेला जाएगा जबकि एसएटी20 लीग 7 जनवरी को केप टाउन में अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच नए साल के टेस्ट के समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू होगा। इसके अलावा एक और ओवरलैप होने की संभावना यह भी है कि अफ्रीकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। जो फरवरी के बीच में प्रस्तावित है।

आईएलटी20 का बांग्लादेश प्रीमियर लीग से भी टकराव हो सकता है। हालांकि आईएलटी20 बीपीएल के मुकाबले खिलाड़ियों को ज्यादा आकर्षक प्रस्ताव देती है। ऐसे में खिलाड़ी आईएलटी20 नहीं छोड़ेंगे। अन्य लीगों से टक्कर की वजह से खिलाड़ियों की डिमांड आईएलटी20 के समय काफी अधिक रहेगी। टीम खिलाड़ियों को एक्सक्लूसिव विडों के लिए साइन करेंगे और खिलाड़ी भी एक लीग से दूसरी लीग का सफर करते हुए दिखेंगे।

इंटरनेशनल लीग टी20 के पिछले सीजन की शुरुआत 19 जनवरी से हुई थी। इसका नुकसान बिग बैश लीग को काफी हुआ था। दरअसल, बड़े पैमाने पर विदेशी खिलाड़ी बिग बैश लीग के अंतिम चरण को छोड़कर आईएलटी20 खेलने के लिए यूएई रवाना हो गए थे।

आईएलटी20 के शेड्यूल जारी करते हुए टूर्नामेंट के सीईओ डेविड व्हाइट ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि ‘सभी पहलूओं पर विचार करने के बाद तीसरे सीजन के लिए जनवरी-फरवरी का विंडो सबसे सही लगा है और इसी दौरान लीग का आयोजन किया जाएगा।’ बता दें कि इंटरनेशनल लीग टी20 के पिछले सीजन का खिताब एमआई एमिरेट्स ने अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications