'एबी डीविलियर्स को आउट करना हमेशा विशेष, वो दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी हैं'

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने एबी डीविलियर्स को अपना सबसे खास विकेट करार दिया। 41 साल के ताहिर ने एबीडी को दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी भी बताया। इमरान ताहिर पाकिस्‍तान सुपर लीग में मुल्‍तान सुल्‍तांस का प्रतिनिधित्‍व करेंगे, जिसके दूसरे चरण की शुरूआत 9 जून से होगी।

Ad

पीएसएल 2021 का पहला चरण मार्च में निलंबित हो गया था क्‍योंकि टूर्नामेंट के बायो-बबल में विभिन्‍न कोविड-19 मामले सामने आए थे। लेग स्पिनर ने आईपीएल 2021 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का रुख किया, जो बायो-बबल उल्‍लंघन के बाद अनिश्चितकाल तक के लिए स्‍थगित हुआ।

यूट्यूब शो क्रिकास्‍ट में बातचीत के दौरान इमरान ताहिर से पूछा गया कि आपका सबसे प्राइज्‍ड विकेट कौन सा है। लेग स्पिनर ने अपने पुराने दक्षिण अफ्रीकी साथी एबी डीविलियर्स का नाम लिया। इस बारे में लेग स्पिनर ने कहा, 'यह बहुत कठिन सवाल है क्‍योंकि मैंने दुनिया के कई दिग्‍गज खिलाड़‍ियों के खिलाफ खेला है। मगर एबी डीविलियर्स को आउट करना हमेशा विशेष लगता है।'

ताहिर ने आगे कहा, 'मेरे मुताबिक एबी डीविलियर्स दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी हैं और आईपीएल में मुश्किल परिस्थितियों में मैंने उन्‍हें आउट किया है। तो उन्‍हें आउट करने में हमेशा खुशी मिलती है क्‍योंकि उन्‍हें आउट करना मुश्किल है। कई अन्‍य नाम भी हैं, लेकिन एबी बहुत बड़ी चीज हैं।'

यह पूछने पर कि सबसे ज्‍यादा मुश्किल किस बल्‍लेबाज को गेंदबाजी करने में हुई तो दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने कहा कि किसी एक बल्‍लेबाज नाम लेना मुश्किल होगा।

उन्‍होंने कहा, 'ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें मैंने करीब से देखा और उन्‍हें गेंदबाजी भी की। विराट कोहली, हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, केन विलियमसन, स्‍टीव स्मिथ। मैंने अधिकांश सफेद गेंद क्रिकेट खेला और ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने को नहीं मिले। मगर मैं कह सकता हूं कि अगर इन बल्‍लेबाजों के खिलाफ आपने सही लाइन-लेंथ नहीं रखी तो गेंदबाज के रूप में आपके लिए चुनौती बहुत मुश्किल है।'

जश्‍न मनाते हुए स्‍टेडियम के बाहर चला गया था: इमरान ताहिर

इमरान ताहिर इस उम्र में भी अपने जोशीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। विकेट लेने के बाद पूरे मैदान में दौड़ लगाना उनकी पहचान बन चुका है।

इमरान ताहिर ने अपने जश्‍न मनाने के अंदाज पर बातचीत करते हुए बताया कि उन्‍होंने कभी इसकी योजना नहीं बनाई थी, लेकिन ऐसा बस हो गया। उन्‍होंने कहा, 'मैंने कभी दौड़कर जश्‍न मनाने की योजना नहीं बनाई थी। यह बस अपने आप हो गया। मुझसे यह सवाल कई बार किया गया, लेकिन मुझे वाकई इसके बारे में कुछ नहीं पता।'

इमरान ताहिर ने एक वाकया बताया, 'इंग्‍लैंड में कुछ अविश्‍वसनीय कहानियां हुई हैं। एक बार मैं जश्‍न मनाने के दौरान मैदान से बाहर चला गया था। मुझे एहसास हुआ कि मैं सड़क पर हूं तो वापस आया। वो बहुत मजाकिया पल था। मैं बहुत खुश था। मैंने कैच पकड़ा था और हम मैच जीत गए थे। मैं इतना खुश था कि मुझे एहसास नहीं हुआ। मुझे भरोसा है कि सब लोग मुझ पर हंस रहे होंगे। मेरे ख्‍याल से यह खेल के प्रति जुनून और इज्‍जत है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications