नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने एकतरफा ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) को पटखनी दे दी है। करीब ढाई दिन तक चले इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम का दबदबा पहले ही दिन से देखने को मिला। पहले गेंदबाजी और उसके बाद बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने मेहमान टीम को पारी और 132 रनों से हरा दिया है और 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ी बात बोली है और अपने युवा गेंदबाज टॉड मर्फी की डेब्यू मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए तारीफ भी की।
पैट कमिंस ने मैच खत्म होने के बाद पिच और स्पिन गेंदबाजी को लेकर कहा कि, 'यह मैच कई बार बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। टीम इंडिया ने वास्तव में बेहतरीन खेल दिखाया। जब पिच पर गेंद घूम रही होती है तो भारत के स्पिनर हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं और रोहित ने अपनी क्लास बल्लेबाजी भी दिखाई। पहली पारी में विकेट घूमा लेकिन खेलने लायक रहा। हम पहली पारी में 100 रन और बनाना पसंद करते और पहली पारी में बड़े स्कोर के साथ थोड़ा और दबाव डालते। टॉड मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। वह बहुत प्रभावशाली रहे और उन्होंने लगातार बहुत ओवर फेंके।'
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 400 रन बनाये और 223 रनों की बड़ी बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 32.3 ओवर में सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और भारत की पहली पारी की बढ़त को भी खत्म नहीं कर पाई और मुकाबला गंवा दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया था।