ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia) का प्रदर्शन नागपुर टेस्ट में बेहद ही शर्मनाक रहा है। पहली पारी में टीम 177 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसके बाद मेजबान टीम ने 400 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया और 223 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम केवल 91 रनों पर सिमट गई। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। 42 साल पहले 1981 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 83 रनों पर ऑल कर यह अनचाहा रिकॉर्ड कंगारू टीम के नाम किया था।
91 रनों के स्कोर पर ऑल आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे कम स्कोर टीम इंडिया के खिलाफ मुंबई के मैदान पर आया था। साल 2004 में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 93 रनों पर ढेर कर दिया था और टेस्ट मैच को अपने नाम किया था। इस मुकाबले में हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 107 रनों के टारगेट को डिफेंड किया था। भारत ने यह मुकाबला 13 रनों से रोमांचक ढंग से जीता था।
बात अगर मेलबर्न में हुए मुकाबले की करें तो भारत ने इस मैच की अंतिम पारी में मेजबान टीम को 83 रनों पर समेट दिया और मुकाबले को 59 रनों से अपने नाम किया। भारत की तरफ से इस पारी में कपिल देव ने 5 विकेट चटकाए तो कर्सन घावरी और दिलीप दोषी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये थे। सयोंग की बात है कि 1981 में 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया ने अपना सबसे कम स्कोर दर्ज किया, तो 11 फरवरी 2023 को उन्होंने अपना दूसरा सबसे कम स्कोर भारत के खिलाफ बनाया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में शुरू होगा, जहाँ टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में अपना दबदबा मजबूत करना चाहेगी तो ऑस्ट्रेलिया वापसी की तलाश में होगी।