कप्तान रोहित शर्मा का बढ़ा सिर दर्द, प्लेइंग XI को लेकर दिया बड़ा बयान

India Press Cnference
India Press Cnference

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच कल से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नागपुर में आयोजित होगा। इस बड़े टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहाँ टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतिम ग्यारह को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा का मानना है कि प्लेइंग XI को चुनना काफी कठिन होगा, जिसके चलते उनका सिरदर्द बढ़ गया है। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट की पिच को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रोहित शर्मा ने अंतिम ग्यारह के चयन को लेकर कहा कि, 'चयन करना काफी कठिन है। सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, और एक स्थान के लिए जोर लगा रहे हैं और वास्तव में सभी अच्छा कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों को बाहर बैठाना बहुत कठिन है। इसलिए हम प्लेइंग XI को लेकर हिम्मत वाला फैसला करेंगे। लेकिन कुल मिलाकर यह अच्छा संकेत है कि सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और चयन का मौका मिल रहा है। हम परिस्थितियों को देखेंगे और उसके अनुसार टीम का चयन करेंगे। अलग-अलग पिचों के लिए अलग-अलग स्किल की आवश्यकता होगी। संदेश स्पष्ट है, टीम के लिए सभी विकल्प खुले हैं।'

नागपुर टेस्ट मैच की पिच को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है ऐसे में रोहित शर्मा से भी पिच को लेकर सवाल किया गया, जिसपर भारतीय कप्तान ने कहा कि, 'हम बस क्रिकेट पर ध्यान लगा रहे हैं पिच पर नहीं। जाहिर तौर पर सभी 22 खिलाड़ी जो मैदान में उतरेंगे वे सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं।' इसके साथ ही उन्होंने इस टेस्ट सीरीज को लेकर आगे कहा कि, 'हमें चार बड़े टेस्ट मैच खेलने हैं और हम सीरीज जीतना चाहेंगे। यह एक चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होने जा रही है और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। यदि आप अच्छी तैयारी करते हैं, तो आपको परिणाम मिलते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now