टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस सीरीज में मिली जीत के बाद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत की और टीम के प्रदर्शन व खिलाड़ियों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आज न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को बेहद रोमांचक टेस्ट मैच में 2 विकेट से मात दी और भारतीय टीम ने दोपहर में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार यह कारनामा किया है। WTC फाइनल की तैयारियों को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, 'हमने आज ही लंच के समय ही क्वालीफाई किया था। मैं अभी फाइनल में जाने की सफलता और उसे पाने को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा हूँ। हम इस टेस्ट सीरीज की जीत का जश्न पहले मनाएंगे। डब्ल्यूटीसी फाइनल से एक सप्ताह पहले आईपीएल फाइनल को देखते हमें बहुत तैयारियां करनी होगी। इसलिए हम इस फाइनल मुकाबले को लेकर बाद में सोचेंगे।'
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट सीरीज में मिली जीत और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, 'यह एक बेहतरीन टेस्ट सीरीज रही। जब भी हमें किसी खिलाड़ी की जरूरत पड़ती वैसे ही कोई न कोई आकर टीम के लिए योगदान दे रहा था। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और अब विराट कोहली के शतक शानदार रहे। मध्य में हमारी टीम के खिलाड़ी अश्विन, जडेजा और अक्षर साथ में शुभमन ने आकर अच्छा प्रदर्शन किया। मैं शायद कुछ खिलाड़ियों के नाम भूल रहा हैं लेकिन जैसे ही इनपर जिम्मेदारी आती वैसे ही इन्होने खड़े होकर अपने आपको साबित किया।'