रायपुर का स्टेडियम बना भारत का 50वां वनडे मैदान, जानिए पहला ODI कहाँ खेला गया था?

Rahul
रायपुर के इस मैदान पर 65 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं
रायपुर के इस मैदान पर 65 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) के लिए यह मुकाबला ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि रायपुर का शाहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) 50वां भारतीय मैदान बन गया है, जिसपर एकदिवसीय मैच का आयोजन हो रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैदान पर टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

टीम इंडिया का एकदिवसीय इतिहास शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में दो विश्व कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी (एक सयुंक्त विजेता) अपने नाम की है। इसके अलावा विदेशों में द्विपक्षीय सीरीज में भी टीम इंडिया का बोलबाला रहा है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान पर खेला था, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान अजीत वाडेकर थे।

भारत में कब और कहाँ खेला टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच?

भारतीय टीम ने पहला वनडे मैच इंग्लैंड में खेला था लेकिन अपनी धरती पर भारतीय टीम का मुकाबला भी इंग्लैंड के साथ ही अहमदाबाद के नवरंगपुरा के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में हुआ था। इस मैदान पर आजतक केवल एक ही वनडे मुकाबला खेला गया है। भारत और इंग्लैंड में हुए इस मुकाबले को भी मेहमान टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। हालांकि भारत में खेली गई पहली वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने जीता था। अहमदाबाद में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने जालंधर और कटक में अपने मुकाबले जीतकर 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा जमाया था।

आपको बता दें भारत में ही क्रिकेट का सबसे बड़ा मैदान उपस्थित है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शक क्रिकेट मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul