हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड (IND v NZ) के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के स्थान पर इशान किशन, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुन्दर को मौका मिला है श्रेयस अय्यर चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए और उनके मध्यक्रम के स्थान को भरने के लिए धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी वनडे फॉर्मेट में एक अहम मौका मिला है।
वनडे सीरीज के पहले मैच से पूर्व सूर्यकुमार यादव ने एकदिवसीय फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा चुके सूर्यकुमार यादव ने वनडे फॉर्मेट को लेकर स्टार स्पोर्ट्स को कहा कि, 'मुझे भी इस क्रिकेट के प्रारूप में खेलना हमेशा से पसंद रहा है। मैं वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए देख रहा हूँ। आपकी क्रिकेट में कुछ भी नहीं बदलता, जबकि आपका इरादा और ऊर्जा वही रहती है। मैं कोशिश करता हूं और परिस्थितियों के अनुसार खेलता हूं। टीम जो भी मांग करती है, मैं उसी रफ़्तार से अपना गेम जारी रखता हूँ।'
मैच से पहले जब सूर्यकुमार यादव मैदान पर आये तो स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने उनका स्वागत बहुत जोरो शोरो से किया। इसको लेकर उन्होंने दर्शकों का आभार जताया और कहा कि, 'मैदान पर आई भीड़ से तालियां बटोरना अच्छा है, लेकिन आपको यह याद रखना होगा कि आपने यह सब पाने के लिए क्या किया है। इसलिए मैं पहले जैसा ही रहने की कोशिश करता हूं।' श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव को आखिरी मैच में खेलने का मौका मिला था लेकिन वह उस मौके को भुनाने में नाकाम रहे और 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।