भारत और न्यूज़ीलैंड (IND v NZ) के बीच कल से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद के स्टेडियम में खेला जायेगा लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर के स्थान पर आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बड़ी खबर की जानकारी दी है।
बीसीसीआई ने आज दोपहर सोशल मीडिया के माध्यम से एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें लिखा था कि, 'टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। वह आगे के आकलन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे। भारतीय चयन समिति ने श्रेयस अय्यर के स्थान पर रजत पाटीदार को इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए नामित किया है।' चोट की सही जानकारी, ठीक होने में लगने वाला समय या उन्हें चोट कब लगी इसका विवरण बीसीसीआई द्वारा नहीं दिया गया।
आपको बता दें कि साल 2021 की शुरुआत में श्रेयस अय्यर को कंधे की चोट लगी थी, जिसके चलते वह कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे और अब फिर एक बार उन्हें चोट लगी है जोकि इस बार पीठ की चोट बताई जा रही है। श्रेयस अय्यर ने पिछले एक साल में टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। कल होने वाले मुकाबले में उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपडेटड भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।