IND v NZ : माइकल ब्रेसवेल की तूफानी पारी ने जीते दिल, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : BCCI Website
Photo Courtesy : BCCI Website

हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला वनडे मैच रोमांचक ढंग से खत्म हुए इस मैच के हीरो दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल और तूफानी शतक जड़ने वाले माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) रहे एक समय पर माइकल ब्रेसवेल ने मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के साथ मिलकर मैच में कीवी टीम की वापसी करवाई लेकिन अंत में टीम इंडिया ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है

माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने 162 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की माइकल ब्रेसवेल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 78 गेंदों पर 140 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल रहे तो दूसरी तरफ मिचेल सैंटनर ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 57 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा मैच के आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल का विकेट लेकर भारतीय टीम को रोमांचक जीत दिला दी लेकिन ट्विटर पर दर्शकों के दिल माइकल ब्रेसवेल की तूफानी पारी ने जीत लिए है

माइकल ब्रेसवेल की तूफानी पारी ने जीते दिल, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

That was outrageous! Well played, Bracewell. 👏 https://t.co/foQqr4POS9

(यह एक बेहतरीन प्रयास था, शानदार खेले ब्रेसवेल)

One of the heart winning innings ever played by Michael Bracewell. This reminds me sachin tendulkar's 175 against aus on the same ground in 2009.#Michaelbracewell #INDvNZ #Blackcaps #INDvsNZ #ShubmanGill #Heartwinning https://t.co/JOKXBRBgTK

(माइकल ब्रेसवेल ने दिल जीतने वाली पारियों में से एक खेली। यह मुझे 2009 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के 175 रन की याद दिलाता है।)

One of the greatest ODI knock in a losing cause. Bracewell deserves all the appreciation.

(हारे हुए मैच में वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारी ब्रेसवेल तारीफ के योग्य बनते हैं)

Extraordinary innings Michael Bracewell. Completely overshadowed the double centurian https://t.co/qmxP2vB8cw

(माइकल ब्रेसवेल की अनोखी पारी, उन्होंने दोहरा शतक लगाने वाले को भी पीछे छोड़ दिया)

(ब्रेसवेल ने लगभग सभी को अपनी पारी में ढक दिया)

Great gesture from Virat Kohli - He appreciates Michael Bracewell's innings and his efforts after the match. https://t.co/rt2JlP2hp2

(विराट कोहली का बेहतरीन गेस्चर - उन्होंने माइकल ब्रेसवेल की पारी और उनके प्रयास पर अपनी प्रतिक्रिया दी)

One of the finest ODI innings in the history in run chase - Michael Bracewell you earned the respect from every cricket fans. https://t.co/IT9t8Pd20X

(वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सबसे लाजवाब पारी - हर एक क्रिकेट फैन की तरफ से आपको भरपूर इज्जत मिलती है)

Mohammad Siraj appreciated Michael Bracewell's knock. The two stars in the 2nd innings! https://t.co/xpQt4Y03OL
His team was 131-6 And then he came and smashed 140 runs One of the greatest ODI innings ever! Tough luck Micheal Bracewell#INDvsNZ https://t.co/BCGGrk9TNm
Michael Bracewell won hearts, kidneys and Lungs 👏🏻🔥Faulkner "NOT OUT"Siraj https://t.co/tDuXCOdQF6

Haven't really seen too many better innings while chasing than that.Take a bow, Bracewell. Incredible. Just awestruck.

Quick Links

Edited by Rahul
1 comment