हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला वनडे मैच रोमांचक ढंग से खत्म हुए इस मैच के हीरो दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल और तूफानी शतक जड़ने वाले माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) रहे एक समय पर माइकल ब्रेसवेल ने मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के साथ मिलकर मैच में कीवी टीम की वापसी करवाई लेकिन अंत में टीम इंडिया ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है
माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने 162 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की माइकल ब्रेसवेल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 78 गेंदों पर 140 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल रहे तो दूसरी तरफ मिचेल सैंटनर ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 57 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा मैच के आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल का विकेट लेकर भारतीय टीम को रोमांचक जीत दिला दी लेकिन ट्विटर पर दर्शकों के दिल माइकल ब्रेसवेल की तूफानी पारी ने जीत लिए है
माइकल ब्रेसवेल की तूफानी पारी ने जीते दिल, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
(यह एक बेहतरीन प्रयास था, शानदार खेले ब्रेसवेल)
(माइकल ब्रेसवेल ने दिल जीतने वाली पारियों में से एक खेली। यह मुझे 2009 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के 175 रन की याद दिलाता है।)
(हारे हुए मैच में वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारी ब्रेसवेल तारीफ के योग्य बनते हैं)
(माइकल ब्रेसवेल की अनोखी पारी, उन्होंने दोहरा शतक लगाने वाले को भी पीछे छोड़ दिया)
(ब्रेसवेल ने लगभग सभी को अपनी पारी में ढक दिया)
(विराट कोहली का बेहतरीन गेस्चर - उन्होंने माइकल ब्रेसवेल की पारी और उनके प्रयास पर अपनी प्रतिक्रिया दी)
(वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सबसे लाजवाब पारी - हर एक क्रिकेट फैन की तरफ से आपको भरपूर इज्जत मिलती है)