टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की हालत हुई खराब, 15 साल बाद बना जबरदस्त रिकॉर्ड

Rahul
Photo Courtesy : BCCI Website
Photo Courtesy : BCCI Website

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने न्यूज़ीलैंड टीम की हालत वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पतली कर दी है। पहले 11 ओवरों में न्यूज़ीलैंड की आधी टीम पवेलियन पहुँच गई। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की और पहले 10 ओवर में 15 रन पर चार बड़े विकेट अपने नाम कर लिए। टीम इंडिया के सामने किसी टीम का पॉवरप्ले में यह निराशाजनक स्कोर दूसरे नंबर पर कीवी टीम के नाम दर्ज हुआ है। 15 साल पहले भारतीय टीम ने पहले 10 ओवरों में श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को 14 रनों पर पवेलियन भेज दिया था और अब फिर से यह जबरदस्त रिकॉर्ड देखने को मिला है। इसके अलावा साल 2001 में विंडीज टीम ने पहले 10 ओवर में भारत के खिलाफ 2 विकेट पर 18 रन बनाये थे।

इस वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में 12 रनों की रोमांचक जीत हासिल की थी लेकिन रायपुर में खेले जा रहे है पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पिच गेंदबाजों के लिए शुरुआत में मददगार रही है। भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2 और मोहम्मद सिराज व हार्दिक पांड्या ने पॉवरप्ले के पहले 10 ओवरों में एक-एक विकेट अपने नाम किया। हालांकि गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन यही नहीं रुक रहा है। 11 ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान टॉम लैथम भी आउट हो गए और इस प्रकार मेहमान टीम के आधे बल्लेबाज 15 रनों के स्कोर पर आउट हो गए।

15 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद पिछले मैच के न्यूज़ीलैंड टीम के हीरो रहे माइकल ब्रेसवेल ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा और 22 रनों की अहम पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल की पारी पर लगाम मोहम्मद शमी ने लगाया और टीम इंडिया को छठी सफलता भी दिलाई है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर गेंदबाजी लेने का निर्णय सही साबित हो रहा है और लग रहा है कि कीवी टीम की पारी जल्द से जल्द समाप्त हो जाएगी।

Quick Links