IND v SL : टीम इंडिया में दिग्गज गेंदबाज की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुए शामिल

Rahul
Photo Courtesy : AFP/Getty Images
Photo Courtesy : AFP/Getty Images

भारत और श्रीलंका (IND v SL) के बीच आज से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आयोजन 10 जनवरी से होगा और इस एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वनडे स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। नेशनल क्रिकेट अकादमी ने जसप्रीत बुमराह को फिट घोषित कर दिया है और अब वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इस बड़ी खबर की जानकारी सभी के साथ साझा की है। बीसीसीआई ने अपनी मीडिया स्टेटमेंट में लिखा कि, 'अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।'

बीसीसीआई ने इस सन्दर्भ में आगे बताया कि, 'तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2022 से क्रिकेट नहीं खेला था और पीठ की चोट के कारण आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। इस दौरान उन्होंने अपना रिहैब पूरा किया और अब उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित किया गया है। वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे।'

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से पहला वनडे मैच गुवाहाटी में खेला जायेगा। उसके बाद दूसरा मुकाबला कोलकाता और तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगा।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Quick Links