भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम (IND vs AFG) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अफगानिस्तान का भारत दौरा गुरुवार, 11 जनवरी को मोहाली में खेले जाने वाले मैच से शुरू होगा, जिसका लिए इब्राहिम जादरान की अगुवाई वाली टीम पहले ही यहाँ आ चुकी है। इस बीच अफगानी खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो सीरीज से पहले जमकर पसीना बहाते नजर आए।
बता दें कि अफगानिस्तान का स्क्वाड रविवार को ही चंडीगढ़ पहुंच गया था और सोमवार को खिलाड़ियों ने अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। इस दौरान टीम के अनुभवी ऑलराउंडर राशिद खान, मुजीब उर रहमान समेत टीम के अन्य गेंदबाज नेट्स में गेंदबाजी करते दिखे। वहीं, राशिद ने बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाया। प्रैक्टिस सेशन के वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कैप्शन में लिखा,
टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की तैयारी के लिए अफगानिस्तान टीम कल मैदान में उतरी, जो इस गुरुवार से मोहाली में शुरू हो रही है।
गौरतलब है कि अफगानी टीम की जब घोषणा हुई थी, तो कयास लगाए जा रहे थे कि शायद राशिद अभी अपनी बैक इंजरी की सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। यूएई के खिलाफ हुई सीरीज में भी उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर स्क्वाड में चुना गया था। हालाँकि, जिस तरह से प्रैक्टिस सेशन के दौरान दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले से अभ्यास किया, उससे देखकर तो यही लगता है कि वो अब पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं।
मेन इन ब्लू के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अगानिस्तान का टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है और उन्हें अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 मुकाबले खेले हैं और चार बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। रोहित शर्मा एन्ड कंपनी अफगान टीम के खिलाफ अपने इस शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने को प्रयास करेगी।