भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के शुरू होने से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यशस्वी जायसवाल के अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में बाहर होने की जानकारी और उसका कारण बताया है। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उनके बाहर होने की जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ‘यशस्वी जायसवाल पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने दाहिने ग्रोइन में सूजन के कारण सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है।’
बीसीसीआई के अपडेट सामने आने के बाद फैंस यशस्वी की चोट को लेकर परेशान हो गए हैं। फैंस यही कामना कर रहे हैं कि यशस्वी जायसवाल जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होकर टीम में वापसी करेंगे। यशस्वी दूसरे मैच से पहले ठीक हो पाते हैं कि नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
आपको बता दें कि इस मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ‘पहले मैच में यशस्वी और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।’ हालांकि मैच से पहले यशस्वी अपनी चोट के कारण अब टीम में नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी टी20 सीरीज है। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर इसे अपने नाम करना चाहेगी।