बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। मुकाबले से पहले हुई टॉस को टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीता लेकिन जब वह अपनी टीम में हुए 3 बदलावों की घोषणा कर रहे थे, तो संजू सैमसन के नाम पर बैंगलोर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने जबरदस्त शोर मचाया और युवा खिलाड़ी का शानदार स्वागत किया है। दर्शकों का शोर सुनकर कप्तान रोहित शर्मा भी हँसते नजर आये और इस तरह की दीवानगी देखकर वह भी दंग रह गए।
संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग देश भर में है। उनके टीम से ड्रॉप होने पर भी दर्शक सोशल मीडिया के जरिये अपना गुस्सा जाहिर करते है, जबकि उनकी वापसी पर भी ख़ुशी जताते हुए नजर आते है। संजू सैमसन को पहली बार इस सीरीज में खेलने का मौका मिला है। पहले दो मुकाबलों में विकेटकीपर जितेश शर्मा को उनसे पहले खिलाया गया था लेकिन आज संजू सैमसन टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में करीब 5 महीने के लम्बे समय बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ अगस्त महीने में खेला था।
संजू सैमसन ने वनडे क्रिकेट में भी वापसी की है और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को सीरीज जीताने में अहम योगदान दिया था। आज संजू सैमसन को भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत और अफगानिस्तान की प्लेइंग XI
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंटन सुन्दर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, करीम जनत, गुल्बदीन नैयब, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।