IND vs AFG : अफगानिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज के सामने बेबस नजर आए भारतीय गेंदबाज, ट्विटर पर आई जमकर प्रतिक्रियाएं

Neeraj
ओमरजई और नबी ने चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े (PIC: Twitter)
ओमरजई और नबी ने चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े (PIC: Twitter)

अफगानिस्तान का भारत (IND vs AFG) दौरा गुरुवार को मोहाली में खेले जा रहे तीन मैचों के टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से शुरू हुआ। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। हालाँकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और 57 के कुल योग पर उनके तीन प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

इसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई ने अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। ओमरजई ने 22 गेंदों में 29 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद भी नबी ने अपनी शानदार पारी जारी रखी और मेजबान टीम के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 27 गेंदों में 42 रन बनाये, जिसमें दो छक्के और तीन छक्के शामिल रहे। इन पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 158 रन बनाये। मोहम्मद नबी की पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(आज के मैच में मोहम्मद नबी द्वारा लगाए छक्के।)

(अच्छा खेले मोहम्मद नबी। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 27 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए।)

(मोहम्मद नबी का प्रभावशाली प्रदर्शन। भारत के खिलाफ पहले T20I में 27 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सचमुच एक बढ़िया पारी।)

(अच्छा खेले मोहम्मद नबी।)

(बेस प्राइस पर मोहम्मद नबी को आईपीएल ऑक्शन में खरीदना एकअच्छी डील लग रही है।)

(मुकेश कुमार के खिलाफ अपना क्लास दिखाते हुए मोहम्मद नबी।)

(मोहम्मद नबी अपनी टीम के लिए एक सच्चे योद्धा की तरह लड़े।)

(क्या छक्का है अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी का।)

Quick Links