यूएई दौरे के बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) भारत (IND vs AFG) के दौरे पर आएगी। यहाँ उन्हें मेन इन ब्लू के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को मोहाली में खेले जाने वाले मैच से होगी। बीते शनिवार को एसीबी ने इस दौरे के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा की। 19 सदस्यीय इस टीम में रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को भी जगह मिली है। इस सीरीज के लिए रविवार को गुरबाज चंडीगढ़ पहुंचे।
बता दें कि विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज अफगानी टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। हाल ही यूएई के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने 47 की औसत से 141 रन बनाये थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ भी युवा बल्लेबाज अपनी लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगा। गुरबाज ने भारत पहुंचने के बाद अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किये।
गौरतलब है कि इस सीरीज में नियमित कप्तान राशिद खान का चयन जरूर हुआ है, लेकिन उनका एक भी मैच खेल पाना मुश्किल लग रहा है। दाएं हाथ का ऑलराउंडर अभी अपनी बैक सर्जरी के बाद पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाया है। यही वजह है कि इब्राहिम जादरान टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर और आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड
इब्राहिम जादरान (कप्तान), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह ज़ज़ाई, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, राशिद खान और गुलबदीन नैब।