IND vs AFG: टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर रहमत शाह ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले अफगानी खिलाड़ी

South Africa v Afghanistan - ICC Men
अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी हैं रहमत शाह

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर रहमत शाह (Rahmat Shah) के लिए काफी खास रहा। दरअसल, उन्हें आज भारत के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है। अपना डेब्यू करते हुए उन्होंने अफगानिस्तान के लिए एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया है।

रहमत शाह ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 30 साल 189 दिनों में किया है। रहमत शाह अफगानिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने 30 या उससे ज्यादा के उम्र में अपना टी20 इंटनेशनल डेब्यू किया है। उनसे पहले इतनी अधिक उम्र में किसी भी खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए टी20 डेब्यू नहीं किया था।

आपको बता दें कि रहमत शाह अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। वह इस टीम के लिए वनडे और टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उनके करियर पर नजर डाले तो वह अफगानिस्तान के लिए 7 टेस्ट और 106 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 424 रन और वनडे में 3590 रन बनाए हैं। वनडे में वह अफगानिस्तान के लिए 5 शतक और टेस्ट में 1 शतक लगा चुके हैं। रहमत शाह ने साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ ही किया था। अब भारतीय टीम के खिलाफ ही उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया है।

अपने टी20 मुकाबले में रहमत शाह जरूर अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनका पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला उनके लिए कैसा रहता है। गौरतलब है कि पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करे का फैसला किया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।

Quick Links