IND vs AFG : दूसरे टी20 में अक्षर पटेल की किफायती गेंदबाजी को लेकर ट्विटर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

Neeraj
अक्षर पटेल ने अपने स्पेल में 17 रन देकर दो विकेट लिए (PC: BCCI)
अक्षर पटेल ने अपने स्पेल में 17 रन देकर दो विकेट लिए (PC: BCCI)

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच हो रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 के स्कोर पर उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज के विकेट के रूप में अपना पहला विकट खोया।

इसके बाद कप्तान इब्राहिम जादरान भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। तीन नंबर पर गुलबदीन नायब क्रीज पर उतरे और अच्छी लय में दिखे। उन्होंने 35 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रनों अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत अफगानी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी झटके। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। अक्षर की उम्दा गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आई हैं।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(अक्षर पटेल टी20 वर्ल्ड कप में भारत की अंतिम एकादश में शामिल होने के हकदार हैं। वह अधिक सराहना के पात्र हैं।)

(अक्षर और अर्शदीप शानदार थे।)

(इंदौर में भारत के लिए अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने गेंद से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।)

(अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 सीरीज में अक्षर पटेल:)

(अक्षर पटेल T20I में गेंद से बहुत अच्छे हैं।)

(जडेजा कभी अक्षर पटेल नहीं बनेंगे।)

(अक्षर पटेल अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी में बहुत अच्छे हैं। लगातार दो मैच और महत्वपूर्ण विकेटों के साथ दो किफायती स्पेल।)

(टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में पिछले 6 मैचों में अक्षर पटेल:)

(टी20 में 200 विकेट पूरे करने पर बधाई। मेरी तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के लिए आपका चयन कन्फर्म है बापू।)

Quick Links