IND vs AFG : 'अक्षर पटेल का टी20 वर्ल्ड कप का टिकट पक्का', भारत के पूर्व दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

India v Australia - T20I Series: Game 4
अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दो विकेट झटके

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मोहाली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे मेजबान टीम इंडिया ने अपने नाम किया। भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत में स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को लगता है कि अक्षर का टी20 वर्ल्ड कप टिकट पक्का है।

मैच के बाद जियो सिनेमा पर सुरेश रैना ने प्रज्ञान ओझा संग मिलकर अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन को लेकर कहा कि, 'उन्होंने पॉवरप्ले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनको जब भी बल्लेबाजी का मौका मिला है उन्होंने अच्छा करके दिखाया है। बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा इस बारे में बेहतर बता सकते है क्योंकि वो खुद उसी लाइन में गेंदबाजी कर चुके है। उनकी गति में मिश्रण देखने को मिलता है और जिस तरह से उन्होंने गुरबाज को आउट किया मुझे लगता है कि उनका वर्ल्ड कप का टिकट पक्का है।'

रैना की बात पर सहमती जताते हुए प्रज्ञान ओझा ने कहा कि, 'उन्हें टीम में रखा जायेगा। जब भी एक गेंदबाज या ऑलराउंडर टीम से अन्दर बाहर होते हुए भी जबरदस्त प्रदर्शन करे तो इसका मतलब वह गेम को अच्छे से परखता है और उनका खेल टॉप क्लास है।'

अक्षर पटेल पिछले कई सालों से टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा रहे है लेकिन चोट के चलते टीम से अन्दर बाहर भी होते रहे, जिसके चलते पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में वह खेल नहीं पाए और उनके स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया। अक्षर पटेल के लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते रविन्द्र जडेजा की कुर्सी खतरें पड़ सकती है। क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों का खेल एक जैसा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now