IND vs AFG : 'ओरी दा प्रा'- भारतीय खिलाड़ियों ने फेमस सोशल मीडिया स्टार की उतारी नकल, साझा की स्टोरी

Photo Courtesy: Arshdeep Singh Instagram
Photo Courtesy: Arshdeep Singh Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। जून 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है। इस लिहाज से मेगा इवेंट की तैयारी के लिए ये सीरीज रोहित शर्मा एन्ड कंपनी के लिए काफी अहम है। 2013 के बाद से टीम इंडिया ने आईसीसी का टाइटल नहीं जीता है और मेन इन ब्लू उस सूखे को खत्म करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Ad

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टीम का हिस्सा हैं। वह पिछले एक साल में भारत की T20I टीम का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने खेली गई टी20 सीरीज में भी खेले थे। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए कर्नाटक के खिलाफ मैच खेला था। सोमवार को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वो अपने टीम के साथी खिलाड़ी मनदीप सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ओरी दा प्रा (ओरी का भाई)।

बता दें कि ओरी एक सोशल मीडिया स्टार हैं, जो अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के साथ अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहते हैं। ओरी बॉलीवुड स्टार्स के साथ तस्वीरें खिंचवाते एक अलग तरह का पोज बनाते हैं, जिसकी नकल अर्शदीप और मनदीप ने की है। ओरी ने भी अर्शदीप सिंह की इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया।

गौरतलब है कि इस सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी टी20 टीम में वापसी हुई है, दोनों ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। दोनों की वापसी से फैंस भी काफी उत्साहित हैं। अगर टीम इंडिया को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतना है, तो रोहित और विराट का टीम में रहना बेहद अहम है और चयनकर्ता भी इस चीज को अच्छे से समझते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications