भारतीय टीम (Team India) टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए इंदौर पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने टीम के मोहाली से इंदौर तक के सफर का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों से इंदौर शहर को लेकर उनकी राय पूछी गई है। इस दौरान अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों ने इंदौर की तारीफ की है और कहा कि पोहा बहुत अच्छा मिलता है। इंदौर आवेश खान (Avesh Khan) का होम टाउन है और वीडियो के अंत में वो भी नजर आए।
वीडियो की शुरुआत में चाइनामैन कुलदीप यादव ने कहा कि इंदौर में क्रिकेट को लेकर बहुत सारी यादें जुड़ी हैं और मैंने क्रिकेट की शुरुआत इसी शहर से की थी। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि इंदौर का नाम सुनते ही उनके दिमाग में पोहा आता है। रवि बिश्नोई ने भी इंदौर के खाने की खूब तारीफ की। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने बताया कि वहां के लोग काफी मजेदार होते हैं। इस तरह स्क्वाड के ज्यादातर सदस्य इंदौर के खाने के दीवाने नजर आए।
वीडियो के अंत में आवेश खान भी नजर आए और उन्होंने सभी खिलाड़ियों का अपने शहर में स्वागत किया। ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,
हम कहाँ हैं इसका अनुमान लगाने के लिए कोई पुरस्कार नहीं। क्या होता है जब आप अपनी यात्रा के दिन मौज-मस्ती करते हैं।
गौरतलब है कि मोहाली में हुए पहले टी20 में मेन इन ब्लू ने अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में भारत की ओर से शिवम दुबे जीत के हीरो रहे थे, जिन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया था। अब दूसरे टी20 को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ इब्राहिम जादरान की टीम की मैच को जीतकर खुद को सीरीज में बनाये रखना चाहेगी।