भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच कल से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा लेकिन उसके पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हिस्सा लिया और मैच की तैयारियों को लेकर अहम बातचीत की। कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सीधा प्लेइंग XI में शामिल करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। और उन्होंने यह बताया है कि यदि अय्यर अपनी फिटनेस साबित करके टेस्ट मैच का लोड ले सकते है तो उन्हें सीधा अंतिम ग्यारह में जगह मिलेगी।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट की वजह से नागपुर में हुआ पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे। जबकि उससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई एकदिवसीय सीरीज में भी वह नहीं खेल पाए थे। पिछले कई दिनों से वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट से उबर रहे थे और अब फिट होकर दिल्ली टेस्ट में वापसी करने के लिए तैयार है। लेकिन राहुल द्रविड़ ने यह साफ़ कर दिया है कि यदि श्रेयस अय्यर टेस्ट मैच का भार उठा सकते है, तो वह जरुर अंतिम ग्यारह में शामिल होंगे।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मुझे खुशी है कि श्रेयस अय्यर वापस आ गए है और वह फिट है। हम कुछ दिनों के प्रशिक्षण के बाद फैसला करेंगे। उनका आज लंबा प्रैक्टिस सेशन रहा, उन्होंने आज कुछ ट्रेनिंग की है। हम कल भी उनकी फिटनेस का आकलन करेंगे और देखेंगे कि शाम को वह कैसा महसूस करते हैं। लेकिन निश्चित रूप से अगर वह फिट है व खेलने के लिए तैयार है और पांच दिवसीय टेस्ट मैच का भार उठाने के लिए तैयार है, तो निस्संदेह उनके प्रदर्शन का मतलब है कि वह सीधे टीम में आ जायेंगे।'