भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच कल से नागपुर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के इस बड़े टेस्ट मुकाबले से पहले क्रिकेट जगत में पिच का शोर ज्यादा सुनाई दे रहा है। क्रिकेट प्रेमियों से लेकर क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी लगातार नागपुर टेस्ट की पिच को लेकर बातचीत कर रहे हैं। हर कोई भारत में स्पिन सहयोगी पिच पर अपनी राय रख रहा है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी पिच पर हो रही लगातार चर्चा को लेकर ट्वीट किया है और चिंता जताई है कि टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा पिच को लेकर हल्ला मच रहा है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस अहम टेस्ट सीरीज से पहले एक वरिष्ट पत्रकार ने नागपुर की पिच को लेकर ट्वीट किया जिसमें लिखा कि, 'नागपुर में पिच को दिलचस्प तरीके से तैयार किया जा रहा है। ग्राउंडस्टाफ ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के लेग स्टंप के बाहर सतह के सेंटर और लंबाई वाले क्षेत्रों में पानी डाला और फिर सेंटर को ही रोल किया है।'
उनके इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया रखी और कहा कि, 'मुझे लगता है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज है। लेकिन दुख की बात है कि टेस्ट क्रिकेट की तुलना में पिचें अधिक शोर कर रही हैं।' हरभजन सिंह ने हैशटैग में सेव टेस्ट क्रिकेट भी लिखा।
हरभजन सिंह के इस बयान पर कुछ दर्शकों ने सहमति जताई तो कुछ दर्शक उनसे नाराज दिखे। क्रिकेट प्रेमियों ने पुरानी घटना को याद करते हुए हरभजन सिंह से कहा कि 2004 में नागपुर की पिच देखकर आप और सौरव गांगुली ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था। इस अहम घटना का खुलासा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने किया था, जिन्होंने आरोप लगाया कि गांगुली और हरभजन पिच देखकर मैदान छोड़ कर भाग गए थे।