एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया (IND vs AUS) के सभी खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं और अब टीम के लिए आगामी चुनौती ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच खत्म होने के तुरंत बाद मुंबई पहुंचे और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ मिलकर इस वनडे सीरीज के लिए उन्होंने अपनी टीम का चयन किया है जिसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता ने दो अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है। एक टीम पहले दो वनडे मैचों के लिए है, जबकि दूसरी टीम सिर्फ तीसरे वनडे मैच के लिए है। केएल राहुल को पहले दो मैचों के लिए कप्तान चुना गया है तो उपकप्तान के रूप में रविन्द्र जडेजा को मौका दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जबकि ऋतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है।
अश्विन और सुंदर को तीनों मैचों में मौके मिले है। हालांकि तीसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल को वापस टीम में रखा गया है और फिटनेस के चलते उनके विकल्प के तौर पर सुंदर और अश्विन टीम में शामिल है।
पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा
तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल* (कंफर्म नहींं है), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज