ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने एकतरफा जीत हासिल की। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का पहला मुकाबला पारी व 132 रनों से जीत लिया लेकिन अब दिल्ली में फिर से टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मैच से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आये, जहाँ उनसे टीम की तैयारियों को लेकर कई सवाल पूछे गए। लेकिन एक जर्नलिस्ट के सवाल पर उन्होंने मजेदार जवाब देना ही सही समझा। दरअसल, भारत में बाएं हाथ के तेज गति के गेंदबाज कम हैं और इसी पर राहुल द्रविड़ से सवाल पूछा गया।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे राहुल द्रविड़ ने पत्रकार के इस सवाल पर कहा कि, 'बाएं हाथ का तेज गेंदबाज काफी विविधता लाता है। आप जहीर खान का नाम भूल गए। लेकिन चयनकर्ता और प्रबंधन इन प्रतिभाओं पर जरूर नजर रखते हैं। अर्शदीप सिंह ने हाल के एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली, जहाँ उन्होंने 4-5 विकेट लिए। वह युवा है और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। और भी लोग हैं जो प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सिर्फ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने से आपको टीम में जगह बनाने में मदद नहीं मिलेगी, आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'
द्रविड़ के जवाब में पत्रकार ने बीच में बोलना चाहा लेकिन राहुल द्रविड़ ने उनकी चुटकी लेते हुए मजेदार जवाब दिया और कहा कि, 'अगर 6 फीट 4' गेंदबाज हैं आपके पास तो आप बता दो। आपने मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का नाम लिया, लेकिन भारत में शायद ही कोई 6 फीट 5' जितना लंबा हो जो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करता हो। हम महत्व जानते हैं लेकिन अगर आप केवल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं तो आप पर विचार नहीं किया जा सकता। जहीर खान हों या आशीष नेहरा, उन्हें सिर्फ इसलिए मौका नहीं मिला क्योंकि वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे लेकिन वे अच्छे गेंदबाज थे।'