भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) को जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम हैं। वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में ही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर यानी आज मोहाली में खेला जा रहा है।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत क्यों होगी?
इस मैच के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व और दिग्गज तेज गेंदबाज ज़हीर खान ने कहा कि आगामी वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया एक बेहद मजबूत टीम होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले वनडे मैच से पहले क्रिकबज़ के एक कार्यक्रम में ज़हीर खान ने कहा कि,
"ऑस्ट्रेलिया के पास वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक शानदार टीम है। खासतौर पर उनके पास ऑल-राउंडर्स की एक लंबी लिस्ट है, जो उनके टीम के लिए एक अतिरिक्त फायदा है। ग्लेन मैक्सवेल भी वापस आने के लिए तैयार हैं। उनके पास कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस हैं। कैमरून ग्रीन ऊपरी क्रम के एक आक्रमक बल्लेबाज हैं, और वो गेंदबाजों को सेट होने का कोई मौका नहीं देते हैं। शॉन एबॉट भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं, और टीम की मजबूती को और बढ़ाने का काम करते हैं।"
वर्ल्ड कप 2011 में अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ज़हीर खान ने आगे कहा कि,
"भारत में हम हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हैं, जो हमारी टीम के लिए एक बहुत बड़ा फायदा है, लेकिन उधर ऑस्ट्रेलिया के पास उनके जैसे (हार्दिक पांड्या) 2-3 खिलाड़ी हैं, और यही कारण है कि वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें अतिरिक्त फायदा होगा।"
बहरहाल, वर्ल्ड कप से पहले खेली जा रही वनडे सीरीज के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि, वह भारत के खिलाफ इस सीरीज में कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाह रहे हैं। उनकी सबसे ज्यादा नजर मार्नस लैबुशेन पर होगी, जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि मार्नस भी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ लेगब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं।